MP में BJP के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की शादी में हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दूल्हे के दोस्त की मौत
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले (Jabalpur) में एक बार फिर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई (law and order torn apart) गई है. बीजेपी नेता की शादी में हर्ष फायर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है. भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर (Former BJP Minister Anchal Sonkar) के बेटे और पार्षद रामसोनकर के साले प्रद्युमन सोनकर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किया. इस हर्ष फायर में बंदूक से निकली गोली ने दूल्हे के दोस्त की (groom friend died) जान ले ली.
दरअसल मामला बेलबाग थाना क्षेत्र के ब्यौहारबाग इलाके का है, जहां बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लगुन समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ब्यौहारबाग इलाके में रहने वाले अनुष्ठान सोनकर की 26 जनवरी को शादी होनी है. शादी के पहले लगन का कार्यक्रम अनुष्ठान उर्फ मिंटू के घर पर हो रहा था.
जिसमें पुलिस लाइन में रहने वाला अनुष्ठान का दोस्त रोहित पिल्लई और भाजपा पार्षद राम सोनकर का साला प्रद्युम्न सोनकर भी शामिल होने पहुंचा था, जहां लगन कार्यक्रम के बाद रोहित (मृतक) अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था, तभी बंदूक से प्रद्युम्न ने दो फायर किए. जिसमें से एक गोली रोहित को सीने में आकर लग गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. जैसे ही रोहित नीचे गिरा, वैसे ही लगन समारोह कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई.
इसके बाद लोग खून से लथपथ रोहित को घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही रोहित पिल्लई ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बेलबाग थाना पुलिस के साथ अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.