बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज पूर्व विधायक ने दी थी हत्या की सुपारी, प्लानिंग में शामिल 4 गिरफ्तार
पटना: पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर अपनी ही बेटी के हत्या की प्लानिंग का आरोप है. पूर्व विधायक ने बेटी की हत्या के लिए पांडव गिरोह के कुख्यात अपराधी छोटे सरकार को 20 लाख रुपये की सुपारी भी दी थी. हालांकि, घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने पूर्व विधायक और छोटे सरकार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मढ़ौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने अंतरजातीय विवाह किया है, जिससे पूर्व विधायक नाराज थे और अपनी बेटी की हत्या के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये की सुपारी दे दी. उन्होंने पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह के गुर्गे छोटे सरकार को सुपारी दी थी. वह पांडव गिरोह का सदस्य बताया जाता है. पुलिस के सामने छोटे सरकार ने कबूल किया है कि वो पटना में बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. उसने यह भी बताया कि इसकी पूरी प्लानिंग पटना के बोरिंग रोड में हुई थी.