युद्ध के बीच ऑपरेशन गंगा: चौथी फ्लाइट से बुडापोस्ट से 198 भारतीय नागरिक आ रहे दिल्ली
नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बड़ी जानकारी दी है. विदेश मंत्री ने बताया की ऑपरेशन गंगा चल रहा है, 198 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए चौथी फ्लाइट बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई है. रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने के लिए जापान अपने G7 समकक्षों से कॉर्डिनेट करेगा. जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने रविवार को ये बात कही है. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और कनाडा ने रूस के खिलाफ पाबंदियों का दायरा बढ़ाते हुए उसे स्विफ्ट से बाहर कर दिया है.
यूक्रेन में लोगों की जान पर बन आई है. दरअसल जंग के चौथे दिन के हालात ऐसे हैं कि यहां रूसी सेना अब कीव में कब्जे की तैयारी है. खारकीव में सेना घुस चुकी है. ऐसे में कीव में दहशत का माहौल है. कीव में खतरे से सायरन गूंज रहे हैं. हुलिया बदलकर रूसी फौज के घुसने की आशंका जताई गई है. लिहाजा ये भी कहा गया है कि लोग सतर्क करें. यहां लोग जान बचाकर गांवों की ओर भाग रहे हैं.