पश्चिम बंगाल में हजारों अस्थायी होमगार्डों की भर्ती का घोटाला: शुभेंदु
कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य का गृह विभाग 565 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से छह महीने के लिए हजारों अस्थायी होमगार्डों की गलत तरीके से भर्ती कर रहा है।
श्री अधिकारी ने ट्वीट कर कहा, “पश्चिम बंगाल गृह विभाग छह महीने के लिए हजारों अस्थायी होम गार्डों को 565 रुपये की दर से भर्ती कर रहा है। इस भर्ती अभियान की कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गयी, जिससे संदेह होता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कैडर को पंचायत चुनाव से पहले रिश्वत के बदले पद बेचे जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि जब विभाग की ओर से इस पद के लिए सार्वजनिक घोषणा नहीं की गयी है तो पात्र उम्मीदवार को रिक्ति के बारे में कैसे पता चलेगा और वे पद के लिए आवेदन कैसे करेंगे? उन्हें कौन चुनेगा और इसके लिए योग्यता क्या निर्धारित की जाएगी? क्या मनमाने तरीके से लोगों को चुनकर पद दे दिए जाएंगे?
विपक्षी नेता ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में एक नया भर्ती घोटाला है। उन्हें पूरी आशंका है कि इस घोटाले में जो भी अधिकारी शामिल है, वे देर-सबेर अवश्य ही कानूनी प्रक्रिया का सामना करेंगे।