अनिल अंबानी की कंगाल कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, आज होगी अहम बैठक

नई दिल्ली. कर्ज के बोझ के तले दबी उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपटिल (Reliance Capital) के शेयरों में आज यानी सोमवार को फिर एक बार अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर सोमवार सुबह 5 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद 11.24 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। रिलायंस कैपिटल के शेयरों में पिछले सप्ताह भी लगातार अपर सर्किट लग रहा था। बता दें, आज एक महत्वपूर्ण मीटिंग होने जा रही है। जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। 

इस संघर्ष का निवेशकों को मिल रहा है फायदा! 

अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की आर्थिक स्थिति खराब है। इस कंगाल कंपनी के अधिग्रहण को लेकर टॉरेंट ग्रुप और हिंदुजा ग्रुप के बीच संघर्ष चल रहा है। सूत्रों के अनुसार कंपनी को कर्ज देने वाले लोग अब बोली लगाने वाले समूह के लिए दूसरे दौर की ई-नीलामी आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं। कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) आज नीलामी के दूसरे दौर पर फैसला करने के लिए बैठक करेगी। बता दें, सूत्रों से मिली जानकारी में कहा गया है कि नीलामी के पहले दौर में हिंदुजा और टॉरेंट दोनों समूहों ने नीलामी खत्म होने के बाद भी अपनी बोलियों को लगातार बढ़ाया है और अधिक एडवांस कैश की पेशकश करके एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश की है।

मिनिमम बोली की सीमा 9500 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के अनुसार IBC के तहत लगाई जाने वाली बोली के दूसरे दौर को 9,500 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस (मिनिमम प्राइस) के साथ आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 21 दिसंबर 2022 को खत्म हुए पहले दौर की नीलामी में न्यूनतम मूल्य सीमा 6,500 करोड़ रुपये रखी गई थी। बता दें, सीओसी को नई नीलामी से 10,000 करोड़ रुपये से ऊपर की बोलियां मिलने की उम्मीद है। नीलामी का नया दौर 20 जनवरी के आसपास आयोजित किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button