Gold-Silver Price 18 July: सोने की कीमत में तेजी बरकरार, चांदी की चमक पड़ी फीकी, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव
18 जुलाई को सोने की कीमत में तेजी आई है। चांदी के दाम में गिरावट आई है। अगर, आप सोने खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो आपको आज सोना 726 रुपए मंहगा मिलने वाला है। सोने की कीमत 74065 रुपए है। चांदी की कीमत में आज 400 रुपए की कमी आई है।
HIGHLIGHTS
- 18 जुलाई को सोने की कीमत में आई तेजी।
- 16 जुलाई के रेट से 726 रुपये मंहगा मिलेगा सोना।
- 18 जुलाई को चांदी 91614 रुपए पहुंच गया है।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 18 जुलाई 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है। अब सोने की कीमत 74065 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 16 जुलाई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 726 रुपये ज्यादा हो गई है।
चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है। चांदी का भाव 91614 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 16 जुलाई से 400 रुपये की कमी आई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 16 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 73339 रुपये थी। 18 जुलाई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 74065 रुपये हो गई है। 16 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 92014 रुपये थी। 18 जुलाई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 91614 रुपये हो गई है।
18 जुलाई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 73768 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 67844 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 55549 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 43328 रुपये हो गई है।