गुजरात की जनता के वोट से AAP बनने जा रही नेशनल पार्टी

गुजरात में मतगणना जारी है. अभी तक सामने आए परिणाम के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी 182 सदस्यीय विधानसभा में 149 सीटों पर बढ़त के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के करीब है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस 19 और आम आदमी पार्टी (AAP) 9 सीटों पर आगे है. इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के गुजरात में प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है. इसके लिए पूरे देश को बधाई.

बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. मालूम हो कि एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए एक राजनीतिक दल को कम से कम 4 राज्यों में मान्यता प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए, उसे कम से कम दो सीट जीतने और विधानसभा चुनाव में 6 प्रतिशत वोट हासिल करने की आवश्यकता होती है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम के साथ, आम आदमी पार्टी गुजरात में राज्य की पार्टी बन जाएगी. इस तरह दिल्ली, पंजाब और गोवा की सूची में जोड़कर AAP एक राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button