सुरक्षा बलों पर हमले की नक्सलियों की कोशिश नाकाम

झारखंड के सुदूरवर्ती गढ़वा जिला में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली. बूढ़ा पहाड़ पर चलाये गये एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को विस्फोटकों का जखीरा मिला. नक्सलियों ने ये विस्फोटक सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगलों में छिपाकर रखे थे.

पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड से लगे बूढ़ा पहाड़ पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी. सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान उन्हें भारी मात्रा में गोला-बारूद, आईईडी एवं टिफिन बम सहित अन्य सामग्रियां मिलीं.

बूढ़ा पहाड़ पर जारी है सघन सर्च ऑपरेशन

विदित हो कि नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले गढ़वा जिला के भंडरिया थाना अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पहले भी नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये विस्फोटक बरामद किये गये हैं. शनिवार को भी बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी नामक घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा काफी मात्रा में छुपाकर रखे गये विस्फोटक एवं अन्य सामान का पता चला.

बूढ़ा पहाड़ से बरामद हुए नक्सलियों के सामान.

छापामारी में शामिल टीम

अभियान में कोबरा 203 टीम के एक व एवं दो बटालियन तथा सीआरपीएफ की 172 एवं 62 बटालियन एवं झारखंड जगुआर की टीम शामिल थीं. इसमें मुख्य रूप से कोबरा 203 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी कैलाश गंगवानी, इम्मानुएल बासकी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुभाष चंद्र शीला, महेश बलाई, हर्ष मास्क, संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार एवं काफी संख्या में सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.

जो सामान बरामद हुए

जो सामान बरामद हुए हैं, उनमें 120 पीस टिफिन बम, विभिन्न मारक क्षमता के 4 पीस आईईडी, 1 पीस वायरलेस सेट, 1 पीस एफएम रेडियो, कोडेक्स वायर, 1 पीस स्विच, पंचायत चुनाव के बहिष्कार से संबंधित माओवादी पोस्टर एवं लाल बैनर आदि शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button