शहरों के मुकाबले ज्यादा महंगे हो गए गांव
देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की महंगाई में भले ही गिरावट दिखाई दे रही हो, लेकिन शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक में अक्टूबर महीने में शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाके 0.75 फीसीद से भी ज्यादा महंगे रहे हैं। वहीं, पिछले महीने के साथ साथ पिछले साल अक्टूबर में भी गांव सस्ते हुआ करते थे।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में महंगाई दर 6.77 फीसदी रही। इसमें शहरी महंगाई 6.50 फीसदी और ग्रामीण महंगाई 6.98 फीसदी रही। वहीं कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स अक्टूबर में 7.01 फीसदी पर रहा। इसमें शहरी महंगाई 6.53 फीसदी और ग्रामीण महंगाई 7.30 फीसदी पर रही।
क्या हुआ महंगा
पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में अनाज और उससे जुड़े उत्पाद, दूध और उससे जुड़े उत्पाद, फल, सब्जियां, कपड़े चप्पल और परिवहन महंगा हुआ है। जानकारों की राय में गांवों तक वस्तुओं ढुलाई का महंगा और मुश्किल होने की वजह से वहां चीजों की कीमतें शहरों के मुकाबले बढ़ जाती हैं।
दिल्ली में सबसे कम महंगाई
देश के नौ राज्यों में राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा महंगाई दर्ज की गई है। महंगाई के मामले में सबसे ऊपर तेलंगाना है। यहां 8.82 फीसदी महंगाई दर्ज की गई है। वहीं 2.99 फीसदी के साथ दिल्ली सबसे सस्ता राज्य रहा।
- उत्तर प्रदेश 6.80
- झारखंड 6.73
- उत्तराखंड 6.24
- बिहार 5.84
- दिल्ली 2.99
- हरियाणा 7.79
- आंध्र प्रदेश 7.93
- गुजरात 6.94
- मध्य प्रदेश 7.49
- महाराष्ट्र 7.22
- तमिलनाडु 7.10
- तेलंगाना 8.82
- प. बंगाल 7.71
(महंगाई दर% में)