एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मधुमेह दिवस का हुआ आयोजन
सूरजपुर. कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह सूरजपुर तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व मधुमेह दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें 30 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरुषों का बी.पी. जांच, शुगर जांच एवं कैंसर के संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया साथ ही जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभा कक्ष में भी विश्व मधुमेह दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी, एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल, बिहारपुर से डॉ. सुरेश मिश्रा, संगवारी कार्यक्रम से डॉ. योगेश्वर एवं नर्सिंग कॉलेज विश्रामपुर की छात्राएं उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा जिले के समस्त नागरिकों को अपील करते हुए जानकारी प्रदान की गयी कि वे अपने खान-पान एवं संतुलित भोजन पर ध्यान दें, शराब का सेवन न करें एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल द्वारा जानकारी प्रदान की गयी कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय में कभी भी आकर बी.पी. शुगर एवं कैंसर की जांच करा सकते हैं।