T20 में 14 महीने बाद विराट की वापसी, इन दो खिलाड़ियों को बैठना होगा बाहर, ये होगी प्लेइंग 11
भारत और अफगानिस्तार के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज हो रही है। पहले मैच में भारत ने बहुत ही शानदार जीत दर्ज की, जिसमें ऑलराउंडर शिवम दुबे की अहम भूमिका थी।
HIGHLIGHTS
- 14 महीने बाद टी-20 में कोहली की वापसी।
- दो खिलाड़ियों को बैठना पड़ेगा बाहर।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG Playing 11: भारत और अफगानिस्तार के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज हो रही है। पहले मैच में भारत ने बहुत ही शानदार जीत दर्ज की, जिसमें ऑलराउंडर शिवम दुबे की अहम भूमिका थी। पहले मैच में विराट कोहली खेलते हुए नहीं दिखे थे, लेकिन वह अब दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर वह किस खिलाड़ी की जगह खेलने वाले हैं।
14 महीनों बाद कोहली करेंगे टी20 में वापसी
विराट कोहली आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में ही खेले थे। उसके बाद से अब 14 महीनों बाद वह टी-20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के सामने उतरेंगे। उनके आने के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना स्वभाविक है।
इन दो खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं विराट
विराट कोहली के टीम से जुड़ने के बाद तिलक वर्मा को बाहर बिठाया जा सकता है। यशस्वी शर्मा भी पहले मैच से बाहर ही हैं। शुभमन गिल भी टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। विराट गिल और तिलक में से किसी की भी जगह ले सकते हैं।
यशस्वी की हो सकती है एंट्री
गिल की जगह यशस्वी को भी मौका दिया जा सकता है। मोहाली में टीम तीन स्पिनर्स रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल व वाशिंगटन सुंदर के साथ उतरी दी। वाशिंगटन सुंदर कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन दिए थे। अब टीम इंडिया 2 स्पिनर्स के साथ खेलना पसंद करेगी। आवेश खान को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर/आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।