कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 3 बजे वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी

UP Assembly Election 2022: तीसरे चरण के चुनाव के लिये आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. दरअसल यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिये आज यानी की शुक्रवार शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में यूपी में सभी सियासी दिग्गज आज सूबे की विधानसभा सीटों पर अपना दम दिखायेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11:30 बजे मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12:30 बजे करहल स्थित घिरोर मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे कानपुर तो शाम चार बजे वह उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.

सपा प्रमुख भी करेंगे तीन रैलियों को संबोधित

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज सूबे में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह सुबह साढ़े 10 बजे जालौन के माधवगढ़ में रैली करेंगे. सुबह 11 बजे कानपुर में वह समाजवादी विजय यात्रा निकालेंगे और उन्नाव के मोहान में शाम 4 बजे रैली करेंगे.

प्रियंका भी करेंगी वर्चुअल रैली

पंजाब से लौटने के बाद प्रियंका गांधी एक बार फिर यूपी की जमीन पर प्रचार की कमान संभालेंगी. वह लखनऊ में आज दोपहर 3 बजे ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल महारैली’ को संबोधित करेंगी. एलईडी वैन के जरिए यूपी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रियंका के भाषण का लाइव प्रसारण होगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ और जेपी नड्डा करेंगे यूपी में चुनाव प्रचार

वहीं लखनऊ में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज चुनावी सभाएं करेंगे. शाम 5 बजे राजनाथ सिंह लखनऊ के आलमबाग अवध चौराहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं शाम 6.30 बजे राजाजी पुरम ई ब्लॉक मार्केट में जनसभा को संबोधित करने का है लक्ष्य. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज राम की भूमि अयोध्या पहुंचेंगे. वहां वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हालांकि अयोध्या में 5वें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है.

तीसरे चरण मे 59 सीटों पर होना है मतदान

गौरतलब है कि तीसरे चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ (2,15,75,430) जिसमें पुरुष वोटर 1,16,12,010 और महिला वोटर 99,62,324 है. 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 531 पुरूष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button