DU के सभी कॉलेज, आज से खुले इन शर्तों को करना होगा पूरा लागू जानिए डिटेल

देश में कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) से स्थिति सुधरने के बाद आज गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कॉलेज छात्रों के लिए एक बार फिर खोल दिए गए. हालांकि दूसरों शहरों से दिल्ली आ रहे छात्रों को ऑफलाइन क्लास में शामिल होने के लिए पहले तीन दिन क्वारंटाइन रहना होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली के बाहर से आ रहे छात्रों को अपनी यात्रा का प्लान बनाते समय इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए. इसी तरह विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे संबद्ध कॉलेज, विभाग और फैकल्टीज से सुनिश्चित करने कहा कि क्लास में आने वाले सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो. साथ ही टीकाकरण को बढ़ाना देने का भी निर्देश दिया

आज कॉलेज पहुंचे छात्रों में दिखा उत्साह मालूम हो कि लंबे समय बाद कॉलेज पहुंचे छात्रों में खूब उत्साह देखने को मिला. कई छात्रों ने कॉलेज पहुंचने पर अपनी खुशी को साझा किया है. ऐसे ही एक फीमेल स्टूटेंड ने कहा कि ये एक वाइब के बारे में है जो आपको कॉलेज में मिलती है. मैं पहली बार कॉलेज आ रही हूं. Also Read – दिल्‍ली यूनिवर्सिटी: डेवेलपमेंट फीस बढाएगा दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, पढें डिटेल यूजी के निर्देश के बाद खुले शिक्षण संस्थान

मालूम हो कि यूजीसी के निर्देश के बाद दिल्ली में स्थित तीनों बड़े केंद्रीय विश्वविद्यालय

दिल्ली यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) और जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia University) में रिओपनिंग शुरू होने जा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से सभी कक्षाओं की ऑफलाइन क्लास शुरू हो गई है. इसमें अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों पाठ्यक्रम शामिल है. जामिया ने भी शुरू होंगी ऑफलाइन क्लास वहीं जामिया दो चरणों विश्वविद्यालय ओपनिंग करने का निर्णय ले चुका है. इसके तहत पहले अंतिम वर्ष के रिसर्च स्टूडेंट के लिए कैंपस खोला जाएगा. यह रिओपनिंग अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. इसके उपरांत अगले चरण में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों हेतु विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करेगा. (एजेंसी इनपुट्स)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button