Xiaomi लाया आवाज से कंट्रोल होने वाला Room Heater; कीमत भी बजट में, MIJIA ग्रैफेन बेसबोर्ड इलेक्ट्रिक हीटर लॉन्च किया

नई दिल्लीSat, 22 Oct 2022 10:33 AM

ठंड का मौसम बस शुरू होने वाला है और ऐसे में आप कमरा गर्म रखने के लिए रूम हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Xiaomi का नया हीटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। दरअसल, Xiaomi ने चुपचाप MIJIA ग्रैफेन बेसबोर्ड इलेक्ट्रिक हीटर लॉन्च किया है। होम हीटर डबल ग्राफीन हीटिंग एलिमेंट्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी 2200W की पावर की बदौलत, यह मात्र 3-सेकंड में तेज हीटिंग प्राप्त कर सकता है। इससे कम समय में कमरे को जल्दी से गर्म करना संभव हो जाता है। चलिए नजर डालते हैं इसकी कीमत और फीचर्स पर…

फीचर्स भी कमाल के
इसके अलावा, मिजिया ग्राफीन बेसबोर्ड हीटर हवा के सूखने से बचने के लिए एटॉमाइजेशन और ह्यूमिडिफिकेशन का सपोर्ट करता है। पूरे घर में हीट फ्लो हो सके इसलिए हीट फ्लो सर्कुलेशन सपोर्ट के साथ आता है साथ ही इसमें इंटेलिजेंट कॉन्स्टैंट टेम्परेचर स्टेप-लेस कन्वर्सेशन का सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस के जरिए 16 ~ 28 ℃ के आइडियल रूम टेम्परेचर को आसानी से कस्टामाइज किया जा सकता है। सबसे खास फीचर्स IPX4 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन है, जो इसे इलेक्ट्रोक्यूशन के डर के बिना बाथरूम में उपयोग के लिए उपयुक्त बनाती है।

आवाज से होगा कंट्रोल
अन्य सेफ्टी फीचर्स में ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, डंप पावर एलिमिनेशन, चाइल्ड लॉक आदि शामिल हैं। ऐप का उपयोग करके रिमोट कंट्रोल के लिए डिवाइस को मिजिया ऐप से जोड़ा जा सकता है। यह जिओएआई वॉयस कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो, MIJIA ग्राफीन बेसबोर्ड हीटर की कीमत 859 युआन (लगभग 9,700 रुपये) है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button