आज जारी होगी पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद 21 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक छात्र मेरिट लिस्ट के प्रति किसी भी तरह की आपत्ति जाहिर कर सकते हैं। जिसके बाद 22 अक्टूबर को फाइनल मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। काउंसलिंग राउंड -1 ,23 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है। उम्मीदवार 23 से 27 अक्टूबर के बीच पहले राउंड के लिए का चुनाव कर फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे चेक करें प्रोविजनल मेरिट लिस्ट-
1. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजाब नीट यूजी (Punjab NEET UG ) प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2022 पर क्लिक करें।
2. जिसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप प्रोविजनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
नई दिल्ली. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस आज पंजाब नीट यूजी (NEET-UG) काउंसलिंग से जुड़ी प्रोविजनल मेरीट लिस्ट जारी करेगी। जिन स्टूडेंट ने नीट यूजी (NEET UG 2022) प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई की है और मेडिकल एडमिशन के लिए खुद को रजिस्टर कराया है। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
4. इस साल पंजाब से कुल 15,561 स्टूडेंट नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 10,533 स्टूडेंट ने मेडिकल परीक्षा मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कीं।