छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की शुरुआत, जोन स्तर में कमाल दिखाएंगे खिलाड़ी…
रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा चरण आज से शुरू होने वाला है। दूसरे चरणमें जोन स्तर की प्रतियोगिता होगी। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा चरण 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर की प्रतियोगिता चलेगी।
बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 6 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्त्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़कर रखने व स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ‘‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक‘‘ का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।