शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य सेवा दिवस के अवसर पर ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ का आयोजन किया गया
शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर देश के अधिकांश शहरों में 17 सितम्बर 2022 को सेवा दिवस के अवसर पर ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ का आयोजन किया गया था. जिसमें देश भर से 1850 से अधिक शहरों ने भाग लिया था । इस दौरान प्रतियोगिता में नगर निगम बीरगांव भी टीम ‘बीरगांव वॉरियर्स’ के नाम से टीम कैप्टन माननीय महापौर श्री नंदलाल देवांगन के नेतृत्व में हिस्सा लिया । परिणाम स्वरूप नगर निगम बीरगांव को इंडियन स्वच्छता लीग में जनसंख्या (50K – 1L) की श्रेणी में देश भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी, महापौर श्री नन्दलाल देवांगन जी, सभापति श्री कृपाराम निषाद जी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रभारी मोहम्मद रियाज, जलकार्य प्रभारी इकराम अहमद, एमआईसी सदस्य भारती नन्दू चन्द्राकर, डॉ. सन्तोष साहू एमआईसी सदस्य, श्री उबारन दास बंजारे एमआईसी सदस्य, श्री ओमप्रकाश साहू एमआईसी सदस्य, श्रीमती सरोज कुर्रे एमआईसी सदस्य, श्री बसंत सेन एमआईसी सदस्य ने समस्त पार्षदों, एल्डरमैन, क्षेत्र की जनता और निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए शहर को कचरा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाते हुए सहयोग की अपील की । पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 सितंबर 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी। नगर पालिक निगम बीरगांव की ओर से नगर निगम के आयुक्त श्री श्रीकांत वर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया। इंडियन स्वच्छता लीग के दौरान स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के युवाओं के साथ वृहद रैली निकालकर शहर को स्वच्छ रखने जागरूक किया गया । साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए निकाय द्वारा संचालित बर्तन बैंक एवं झोला बैंक जैसी सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया गया। इंडियन स्वच्छता लीग के पूर्व से ही नगर निगम क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तालाबों, नाला/नालियों की सफाई तथा प्लॉगिंग श्रमदान के माध्यम से अभियान चलाकर कराई जा रही है। शहर की सफाई व्यवस्था हेतु निगम द्वारा निशुल्क नंबर 14420, निदान 1100 तथा स्वच्छता एप में शिकायत दर्ज करने की सुविधा है। इन नंबरों पर कोई भी नागरिक स्वच्छता संबंधी निःशुल्क शिकायत कर सकते हैं।
आयुक्त
नगर पालिक निगम बीरगांव