आउटडोर ग्रिल का इस्तेमाल पौरुष, महिलाओं पर शक्ति और पुरुष की मांस खाने की आदत को दिखाता

पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ने महिलाओं से दुनिया को बचाने के लिए सेक्स हड़ताल पर जाने का आग्रह किया है। पेटा ने दुनिया भर में महिलाओं से मांस का सेवन करने वाले पुरुषों के खिलाफ सेक्स स्ट्राइक पर जाने का आग्रह कर रहा है। दरअसल संगठन का मानना था कि मांस खाने वाले पुरुषों पर यौन प्रतिबंध लगाने वाली महिलाएं दुनिया को बचाएगी और विषाक्त पुरुषत्व पर अंकुश लगाएगी।

पेटा की तरफ से सेक्स स्ट्राइक का सुझाव फ्रांस के एक प्रमुख सांसद सैंड्रिन रूसो की टिप्पणियों के बाद आया है जिन्होंने कहा था कि आउटडोर ग्रिल का इस्तेमाल पौरुष, महिलाओं पर शक्ति और पुरुष की मांस खाने की आदत को दिखाता है। उन्होंने कहा कि अगर आप जलवायु संकट को हल करना चाहते हैं तो आपको मांस की खपत को कम करना होगा। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र भी सरकारों से जनता को कम मांस खाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील कर चुका है।

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स पेटा के इस सुझाव के विरोध में नजर आए और लोगों ने सेक्स स्ट्राइक के आइडिया को खारिज कर दिया। पेटा ने कहा कि साइंटिफिक रिसर्च से पता चला है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में 41 फीसदी अधिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करते हैं और उन्हें इसके परिणाम भुगतने चाहिए। पेटा जर्मनी के कैंपेन टीम के लीडर डैनियल कॉक्स ने कहा कि हम सब उन्हें मीट खाने वाले पुरुष जानते हैं, वे बियर की बोतलों और बारबेक्यू के साथ अपने ग्रिल पर सॉसेज भूनते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अब इस बात के भी वैज्ञानिक सबूत हैं कि विषैला पुरुषत्व भी जलवायु को नुकसान पहुंचाता है इसलिए पुरुषों के लिए 41 फीसदी का मीट टैक्स उपयुक्त होगा। मीट खाने वाले पुरुषों के लिए सेक्स पर बैन ठीक रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button