भारतीय बाजारों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किये यहां ₹84 लीटर हुआ पेट्रोल का दाम
नईदिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव हो रहे है। वहीं शुक्रवार को भारतीय बाजारों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए है। जारी किए दाम के अनुसार आज भी तेल के दामों के कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ताजा अपडेट के अनुसार, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये तो डीजल के रेट 79.74 रुपये हैं। वहीं दिल्ली में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर बने हुए है। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, डीजल के दाम 94.27 रुपये बने हुए हैं।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना दाम जारी करते है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।