EC ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भेजा नोटिस, मांगा जवाब
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कर्नाटक की “संप्रभुता” को लेकर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर किए गए एक पोस्ट के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने खरगे से इस सोशल मीडिया पोस्ट पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसे सोनिया गां
दरअसल, सोनिया गांधी ने 6 मई को कर्नाटक के हुबली में एक रैली की थी. सोनिया की यह कर्नाटक में पहली और आखिरी रैली थी. रैली खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- ‘6.5 करोड़ कर्नाटक वासियों को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) चेयरपर्सन सोनिया गांधी का स्ट्रॉन्ग मैसेज. कांग्रेस कर्नाटक की साख, संप्रभुता और अखंडता पर कभी आंच नहीं आने देगी.’ हालांकि, कांग्रेस के प्रवक्ता कह रहे हैं कि सोनिया गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा.
धी (Sonia Gandhi) का बयान बताया जा रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि यह राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए शपथ का उल्लंघन है. चुनाव आयोग ने खरगे से सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में पॉलिसी स्पष्ट करने और इसमें सुधार के उपाय बताने को भी कहा है.