अमेरिका में प्लेन हाईजैक की घटना और धमकी के बाद मचा हड़कंप
नई दिल्ली/टुपेलो। अमेरिका में प्लेन हाईजैक की घटना और धमकी के बाद हड़कंप मच गया है, आनन-फानन में अधिकारियों ने इलाके से निवासियों को वहां से निकालना शुरू किया। सभी नागरिकों से अगले निर्देश मिलने तक उस क्षेत्र से दूर रहने की बात कही गई। टुपेलो पुलिस ने कहा कि वो उस पायलट के संपर्क में हैं जिसने विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार पायलट ने 9-सीटर विमान को हाइजैक कर टुपेलो हवाई अड्डे से लेकर उड़ान भरी, इसके बाद एक घंटे तक वह शहर के ऊपर ही उड़ान को नचाता रहा। प्लेन हाइजैक जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने कई दुकानों को खाली कराया है।
अगले निर्देश तक क्षेत्र से दूर रहें
आनन-फानन अधिकारियों ने इलाके से निवासियों को वहां से निकालना शुरू किया. सभी नागरिकों से अगले निर्देश मिलने तक उस क्षेत्र से दूर रहने की बात कही गई. टुपेलो पुलिस ने कहा कि वो उस पायलट के संपर्क में हैं जिसने विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है। हालांकि, कुछ देर बाद विमान ईंधन खत्म होने की वजह से एक मैदान में क्रैश हो गया। विमान को हवाई अड्डे से चुराया गया था।
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पायलट की इस अजीबोगरीब हरकत की वजह से लोग हैरान हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है। अभी तक इस बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है, पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।