भारी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, अब बाजार में दिख रही थोड़ी रिकवरी
नई दिल्ली. बाजार खुलते ही आई सुनामी की लहर अब थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। लाल सेंसेक्स में अब थोड़ी हरियाली दिखने लगी है। हिन्दुस्तान यूनीलिवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया अब हरे निशान पर है, बाकी 26 स्टॉक्स लाल निशान पर। सेंसेक्स थोड़ा रिकवरी करते हुए 57932 के स्तर पर आ गया है। अब कुल गिरावट 901 अंकों की रह गई है। वहीं, निफ्टी 50 में भी 6 स्टॉक हरे हो गए हैं। निफ्टी अब 251 अंकों के नुकसान के साथ 17307 के स्तर पर है।
Opening Bell:जैसा कि आंशका थी वही हुआ। अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को आई सुनामी में घरेलू शेयर बाजार आज डूब रहे हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1466 अंकों की भारी गिरावट के साथ 57367 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी 17188 के स्तर के साथ हुई। बता दें प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 1461 अंकों का गोता लगा लिया। सेंसेक्स में कोई स्टॉक हरे निशान पर नहीं था।
रुपया भी डूबा
अमेरिकी फेड प्रमुख द्वारा मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए कुछ समय के लिए उच्च ब्याज दरों को जारी रखने के संकेत के बाद भारतीय रुपया आज तेजी से गिर गया। रुपया पिछले सत्र के 79.87 के करीब की तुलना में 80.11 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गिर गया। शुक्रवार को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने केंद्रीय बैंकरों की जैक्सन होल बैठक में संकेत दिया कि मुद्रास्फीति को कम करने के लिए प्रतिबंधात्मक नीति को लंबे समय तक रखा जाएगा।
शुक्रवार को डाऊ जोंस 1008 यानी 3.03 फीसद का गोता लगाकर 32283 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 3.94 फीसद या 497.56 अंकों की भारी गिरावट के साथ 12141.71 और एसएंडपी 141 अंक या 3.37 फीसद टूटकर 4057 के स्तर पर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बंद हुआ।
शुरुआती सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इनमें सबसे अधिक 5.71 फीसद की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस भी गिरावट दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।