आज भगवान शिव के साथ शनिदेव का भी करें ध्यान, शेयर करें ये शुभकामना स
महाशिवरात्रि पर इस बार श्रवण नक्षत्र का भी योग बनेगा। श्रवण नक्षत्र भगवान शंकर का प्रिय नक्षत्र है। इस नक्षत्र में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शंकर का माता पार्वती के साथ पूजा अर्चना करने से मांगलिक कार्यों में उत्पन्न बाधाएं दूर होती है। आज शनि प्रदोष व्रत भी है। इस व्रत को करने से शनिदेव कृपा प्राप्त होती है। शनि की महादशा, अंतर्दशा और ढैया वालों को इस दिन शिव महामृत्युंजय , रुद्राभिषेक व अनुष्ठान विशेष लाभप्रद माने गए है। आप भी इस मौके पर करें भगवान शिव का ध्यान और शेयर करें ये शुभकामना संदेश
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
लेकिन कहते है की सिर पर हाथमहादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
Happy Mahashivratri 2023
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
Happy Mahashivratri 2023