-4 वीक में 200 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा मुनाफा
ज्योति लैब्स के शेयरों (Jyothy Labs Ltd share price) पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ज्योति लैब्स के शेयर साल 2019 के बाद पहली बार 8 अगस्त 2022 को 185.90 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गए थे। ज्योति लैब्स का लेटेस्ट शेयर प्राइस बीएसई पर 183 रुपये है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले 3-4 हफ्तों में यह शेयर 200 रुपये तक जा सकता है। ऐसे में मौजूदा शेयर प्राइस पर दांव लगाने वालों को 9.29% का मुनाफा हो सकता है।
इस साल 31.70% तक चढ़ा शेयर
बता दें कि इस साल 2022 में अब तक स्टॉक 31.70% प्रतिशत बढ़ा है। यह एक सप्ताह में 6 प्रतिशत से अधिक और एक महीने में 18 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। स्टॉक ओवरबॉट स्तरों के पास कारोबार कर रहा है, इसलिए कुछ पुलबैक की उम्मीद की जा सकती है। एक्सपर्ट शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को 189-198 रुपये पर इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 68 पर है। 30 से नीचे के आरएसआई को ओवरसोल्ड माना जाता है और 70 से ऊपर को ओवरबॉट माना जाता है। यानी इस शेयर में तेजी के संकेत हैं।
130 रुपये है 52 वीक का लो प्राइस
25 फरवरी 2022 (52-वीक के निचले स्तर) पर 130 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, स्टॉक एक अपट्रेंड में रहा है। स्टॉक ने 5 जुलाई 2022 से लगातार तेजी से भाग रहे हैं। यह बुल्स के लिए एक सकारात्मक संकेत दे रहा है। बता दें कि ज्योति लैब्स एक मिड-कैप कंपनी है (जिसका मार्केट कैप 6,648.31 करोड़ रुपये है) FMCG सेक्टर में काम कर रही है।