डाक विभाग प्रतियोगिता में जीतें 25000 तक का इनाम
प्रयागराज. भारतीय डाक विभाग की ओर से पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता को दो आयु वर्ग में विभाजित किया गया है। 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के प्रतियोगी आयु प्रमाण पत्र के साथ प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। 2047 में मेरे दृष्टि का भारत विषय पर पत्र लिखकर डाक से भेजने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। सादे पेपर पर 1000 शब्दों में और अंतर्देशीय पत्र में 500 शब्दों में लिखकर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उप्र परिमंडल लखनऊ के पते पर भेजना है।
ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट लेखन को पुरस्कृत किया जाएगा। परिमंडल स्तर पर विजेता को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 25 हजार और तृतीय विजेता को दस हजार रुपये प्रदान किया जाएगा।