दिल्ली : अब घर बैठे दिव्यांग और मनोरोगियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत जो लोग दिव्यांग हैं या फिर मानसिक रुप से अक्षम हैं उन्हें घर बैठे वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो लोग टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर जाकर वैक्सीन लगाई। इसी तरह समय पूरा होने के बाद उन्हें घर जाकर दूसरी खुराक भी दी जाएगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घर पर कोविड -19 टीकाकरण की सुविधा के लिए राज्य हेल्पलाइन नंबर 1031 या जिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। ये सुविधा केवल गंभीर रूप से दिव्यांग, अक्षम या फिर केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं। इनके अलावा जिन बुजुर्गों की उम्र काफी अधिक है उन्हें भी घर बैठे वैक्सीन दी जा रही है। अभी तक दिल्ली के 11 जिलों में करीब 20 हजार से अधिक लोगों को उनके घर जाकर विभागीय टीमें वैक्सीन की दोनों खुराक दे चुकी हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के लिए बस एक बार संबंधित हेल्पलाइन पर फोन कॉल करके सूचना देनी है। इस सूचना के आधार पर जिला स्तरीय टीम घर पहुंचेगी और वहां से कोविन वेबसाइट पर पंजीयन करने के बाद उक्त व्यक्ति को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके साथ ही टीम के पास दूसरी खुराक का अलर्ट भी सेव होगा और तय समय पर टीम फिर से घर जाएगी और दूसरी खुराक देकर टीकाकरण पूरा करेगी।

जिलावार हेल्पलाइन नंबर मध्य 011-23270151 नई दिल्ली 1800111323 दक्षिण जिला 8287898412 दक्षिण पूर्वी 8595748455 दक्षिण पश्चिम 011-25073502/05/07/08 पश्चिम 011-25100093/94/96/97, 7982661695 उत्तर 011-23645701 उत्तर पूर्वी 011-22120014 उत्तर पश्चिम 011-25951182, 8130854050 शाहदरा 011-22120020 पूर्वी जिला 011-22029103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button