iPhone 13 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
Apple ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 स्मार्टफोन स्पॉट पर कब्जा कर लिया है. इसका मतलब है की दुनिया में जितने भी स्मार्टफोन्स बेचे जाते हैं उनमे टॉप 4 पर Apple के स्मार्टफोन्स आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन iPhone 13 बनकर सामने आयी है. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 के बाद iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro और iPhone 12 दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन्स बनकर सामने आयी है.
iPhone 13 सीरीज दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन
दुनियाभर में जितने भी स्मार्टफोन्स बेचे जाते हैं उनमे बेस्ट 3 स्पॉट पर iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन ने कब्जा करके रखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया भर में iPhone के कुल 5.5 प्रतिशत शेयर मौजूद है. इसी लिस्ट में दूसरे नंबर पर Apple iPhone 13 Pro Max है. ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन के कुल 3.4 प्रतिशत शेयर मौजूद है. तीसरे स्थान पर iPhone 13 Pro है और ग्लोबल मार्केट में इसके कुल 1.8 प्रतिशत शेयर मौजूद है. चौथे नंबर की बात करें तो iPhone 12 दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन के कुल 1.6 प्रतिशत मौजूद है. दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में 5 प्रोडक्ट्स Apple की तरफ से आते हैं.
ये है दुनिया की बेस्ट सेलिंग Android स्मार्टफोन्स
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर Samsung Galaxy S22 अल्ट्रा रही. इस लिस्ट में यह पहला Android स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन के पास ग्लोबल मार्केट का 1.5 प्रतिशत शेयर मौजूद है. लिस्ट को आगे बढ़ाएं तो छठे स्थान पर Samsung के ही Galaxy A 13 ने अपनी जगह बना रखी है. आठवें नंबर की बात करें तो इसमें Samsung Galaxy A03 Core ने अपनी जगह बनायी है. Samsung Galaxy A53 5G ने इस लिस्ट में 9वें स्थान पर जगह बनायी है. इस लिस्ट में Apple और Samsung को छोड़ केवल Redmi Note 11 LTE ने 10वें स्थान पर अपनी जगह बनायी है.