बढ़ते कोरोना के बीच एमपी, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में खुले स्कूल
देश में कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है। केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और इस बीच, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत विभिन्न राज्यों में 15 जून से स्कूल खुल रहे हैं। दो साल बाद यह पहला मौका है जब स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। आशंका बनी हुई है कि यदि कोरोना की चौथी लहर आई, तो बच्चों पर क्या असर पडे़गा? महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते मामलों के बीच आशंका जताई जा रही है कि जुलाई में कोरोना केस एक बार फिर चरम पर पहुंच जाएंगे।
मध्य प्रदेश में यूं तो स्कूल 13 जून से खुल गए थे, लेकिन कक्षाएं 15 जून से लगी हैं। इंदौर जैसे शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता बनी हुई है। बड़ी विडंबना यह भी है कि सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों में टीचर्स को चुनाव में लगा दिया गया है। कुछ निजी स्कूलों के संचालक भी 20 जून के बाद ही बच्चों को बुला रहे हैं।