दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर फिर आई तकनीकी गड़बड़ी
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यात्री सेवाएं शुरू होने में देर हो गई. सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रिक सिटी और वैशाली से जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर गुरुवार की सुबह तकनीकी खामियां पैदा हो गईं, जिसकी वजह से यात्री सेवाएं करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहीं. बताया यह भी जा रहा है कि मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर करीब तीन दिन पहले भी तकनीकी खामियों की वजह से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने गुरुवार को ट्विटर पर ब्लू लाइन रूट पर तकनीकी खामियों की वजह से यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया. उसने ट्वीट किया, ‘ब्लू लाइन संबंधी जानकारी- द्वारका सेक्टर 21, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के बीच सेवाओं में विलंब. अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं. सूत्रों ने बताया कि ओएचई (ओवरहेड उपकरण) में कुछ समस्या के कारण सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
इसके साथ ही, डीएमआरसी ने एक दूसरे ट्वीट में ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित होने का कारण भी बताया है. अपने ट्वीट में डीएमआरसी ने लिखा है, ‘यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओएचई क्षतिग्रस्त हो गया है. मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जल्द ही आगे के अपडेट मिलेगी. असुविधा के लिए खेद है.
‘मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर तकनीकी खामी की वजह से यात्री सेवाएं प्रभावित हुई थीं. वहीं, गुरुवार को ब्लू लाइन रूट पर दोबारा तकनीकी खामी आने की वजह से यात्री सेवाएं प्रभावित हुईं. इस दौरान सुबह-सुबह ऑफिस और अपने काम पर जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नौकरी-पेशा लोग करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक की देर के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचे.