नौतपे के बाद तप गया छत्तीसगढ़ मुंगेली 46 पार, आज लू का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में नौतपे में सात दिन गर्मी नहीं पड़ी, लेकिन पिछले 3 दिन से पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से लू के चपेट में हैं। तापमान लगातार तीन दिन से बढ़ रहा है और इस अवधि में शुक्रवार को जैसे आसमान से आग बरसी है। मुंगेली में तापमान 46 डिग्री के पार हो गया। राजधानी रायपुर में भी तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के कुछ हिस्से में लू या हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच जरूरी होने पर ही बाहर निकलें, वह भी सुरक्षा के साथ।
प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवात व द्रोणिका जैसे दो सिस्टम के असर से बादल आ रहे हैं, लेकिन ये भीषण गर्मी को रोक नहीं पाए, और इनकी वजह से रात में भी गर्म हवा के झोंके महसूस हो रहे हैं। रायपुर में शुक्रवार को सुबह से गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया। सुबह साढ़े 5 बजे तापमान 30 डिग्री रहा, जो ढाई बजते तक 44.6 डिग्री पर पहुंच गया। यानी 9 घंटों में 14.6 डिग्री की वृद्धि हुई। औसत निकाले तो हर घंटे 1.62 डिग्री तापमान बढ़ गया। मैदानी ही नहीं, पहाड़ी और जंगल के इलाकों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है।
केवल जगदलपुर में तापमान 40 डिग्री के आसपास है, बाकी अधिकांश जगह 43 से 46 डिग्री के बीच चल रहा है।
सिर्फ राजधानी में तीन दिन में डिहाइड्रेशन के डेढ़ सौ मरीज
पिछले 3 दिनों से भीषण गर्मी पड़ने के कारण अस्पतालों में फिर से डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी वाले मरीज पहुंचने लगे हैं। सीनियर चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार कई लोग भीषण गर्मी में पर्याप्त पानी पिए बिना घर से निकल रहे हैं। शरीर से ज्यादा पसीना निकलने के कारण उनके शरीर में पानी की कमी हो रही है। ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी में पिछले 3 दिन में ऐसे 150 से ज्यादा मरीज आए हैं।