Donald Trump Assassination Attempt: डोनाल्ड ट्रंप को मरवाना चाहता है ईरान, खतरनाक किलर को दी थी सुपारी, साजिश का पर्दाफाश
डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान दो बार हमला करने की कोशिश हुई थी। एक बार तो गोली उनके कान को छूते हुए निकली थी। इस बार मामला बहुत गंभीर है, क्योंकि अमेरिका के दुश्मन देश ईरान पर आरोप लगा है। एफबीआई मामले की जांच कर रही है।
HIGHLIGHTS
- साजिश में शामिल न्यूयॉर्क के दो लोग हिरासत में
- कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति बने हैं ट्रंप
- जनवरी 2025 में लेंगे 47वें राष्ट्रपति की शपथ
एजेंसी, वाशिंगटन (Donald Trump Assassination)। अमेरिका ने ईरान पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने साजिश का पर्दाफाश करते हुए मैनहट्टन की अदालत में केस दायर किया है। केस अमेरिकी न्याय विभाग की मदद से दर्ज किया गया है।
आरोप है कि ईरान ने सितंबर में ट्रंप की हत्या की साजिश रची। इसके लिए ईरान की सेना अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (आईआरजीसी) के एक अधिकारी ने एक शख्स को सुपारी दी। उसे ट्रंप की निगरानी और मारने की योजना बनाने के लिए कहा गया था।
इस शख्स की पहचान फरजाद शकेरी के रूप में की गई है। एफबीआई ने अपनी पड़ताल में पता लगाया कि जब शकेरी योजना बनाने में नाकाम रहा, तो ईरानी सेना के अधिकारी ने उसे अमेरिकी चुनाव तक रुकने को कहा।
अधिकारी का मानना था कि ट्रंप चुनाव हार जाएंगे और चुनाव बाद उनके खिलाफ साजिश को अंजाम देने आसान होगा।