US Election Results LIVE: 47वें राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप, अपने पहले भाषण में बोले- ‘अमेरिका को फिर महान बनाएंगे’
2024 United States Elections: दुनिया की नजर आज अमेरिका पर है, जहां नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती अंतिम चरण में है। अब तक के रुझानों और नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की है। खास बात यह रही कि ट्रंप ने उन 7 स्विंग स्टेट में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां 2020 के चुनाव में हार मिली थी।
HIGHLIGHTS
- अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप
- ट्रंप को भारतीय मूल के लोगों का भी मिला साथ
- अमेरिका की मजबूती का असर दुनिया पर पड़ेगा
एजेंसी, वाशिंगटन (US Presidential Election)। रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति में जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार की वोटिंग के बाद से जारी मतगणना की स्थिति बुधवार दोपहर तक साफ हो गई।
अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोट की जरूरत होती है। ट्रंप ने 277 पर जीत दर्ज कर ली है। कुछ राज्यों में मतगणना जारी है। इस तरह ट्रंप की जीत का आंकड़ा 310 तक पहुंच सकता है।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने एक तरह हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने आज होने वाले अपने संबोधन और प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिए हैं।
अमेरिका के 131 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई हारा हुआ उम्मीदवार (2020 राष्ट्रपति चुनाव) जीत हासिल करने जा रहा है।
इससे पहले मंगलवार को वोटिंग हुई। इसके तत्काल बाद मतगणना शुरू हो गई थी। फिर एक-एक कर राज्यों के परिणाम आना शुरू हो गए। डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू से बढ़त बनाई रखी।
फ्लोरिडा में ट्रंप का पहला संबोधन
चुनाव परिणाम के बीच ट्रंप अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा में थे। परिणाम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद उन्होंने हजारों समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका को समृद्ध और दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने की बात कही।
ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिका की समृद्धि के लिए काम करूंगा। इतनी बड़ी जीत के लिए अमेरिका के लोगों का धन्यवाद। मैं आपके और आपके परिवार के लिए लड़ुूंगा। ट्रंप ने संबोधन के दौरान अपने परिवार और सहयोगियों का धन्यवाद दिया। साथ ही एलन मस्क का नाम भी लिया।
US Election Results LIVE Donald Trump Vs Kamala Harris
- कुल इलेक्टोरल वोट: 538
- जीत के लिए जरूरी: 270
- डोनाल्ड ट्रम्प: 277
- कमला हैरिस: 216
ट्रंप की जीत की उम्मीद से भारतीय शेयर बाजार 80 हजार पार
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की उम्मीद का असर भारत में शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ट्रंप आगे चल रहे हैं और इसका असर यह हुआ कि भारतीय शेयर बाजार 250 अंक की बढ़त के साथ खुला। 10 बजे बाद यह बढ़त 615 अंक की हो गई और सेंसेक्स 80 हजार के स्तर को पार कर गया।
US Election Results 2024: अब तक की बड़ी बातें
- बहुमत का आंकड़ा पहुंचते ही ट्रंप को देश-दुनिया से बधाइयां मिलने लगीं। परिणाम के बीच ट्रंप फ्लोरिडा में था, जहां एलन मस्क के साथ मौजूद थे।
- अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट (पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना) हैं, जो तय करते हैं कि परिणाम क्या होगा।
- इन सभी राज्यों में ट्रंप का प्रदर्शन शानदार रहा है। यही कारण है कि उनकी जीत को बहुत बड़ी आंकी जा रही है। ट्रंप की जीत का एलान जनवरी में होगा।
- विस्कॉन्सिन और नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप जीत हासिल करने में कामयाब रहे। टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। उनको यहां 40 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। वहीं न्यूयॉर्क डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रहा है। यहां कमला हैरिस को जीत मिली है।
- दक्षिण कैरोलिना, इंडियाना, केंटकी, मिसिसिपी और मिसौरी में ट्रम्प को विजेता घोषित किया जा चुका है। जबकि कमला हैरिस को इलिनोइस और रोड आइलैंड में विजेता घोषित हुई हैं।
सर्वे में था ट्रंप की जीत का अनुमान
न्यूयॉर्क टाइम्स के सर्वे में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का अनुमान लगाया गया था। इस सर्वे के अनुसार, ट्रम्प को 285 इलेक्टोरल वोट मिल सकते हैं।