US Election 2024: ‘गधे’ Vs ‘हाथी’ के बीच मुकाबला, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी
US Election 2024 रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। चुनाव की शुरुआत भी हो चुकी है और दोनों बराबरी पर चल रहे हैं। इस अमेरिकी चुनाव में एक बात काफी खास है इसे गधे और हाथियों के बीच का चुनावी मुकाबला कहा जाता है। इसके पीछे की कहानी दिलचस्प है।
HIGHLIGHTS
- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू।
- ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election 2024 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार के नेता डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार की नेता कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। चुनाव की शुरुआत भी हो चुकी है और दोनों बराबरी पर चल रहे हैं।
यह 1840 में जन्में महान राजनीतिक कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट की ही उपज थी, जिनको इन चुनावी चिह्नों का श्रेय दिया जाता है। इतिहासकारों ने दावा किया है कि 1840 और 1850 के दशक में न्यूयॉर्क शहर में पले-बढ़े नास्ट को बचपन में बहुत ज़्यादा परेशान किया जाता था। वास्तव में, थॉमस नास्ट द्वारा बनाया गया यह राजनीतिक कार्टून हार्पर वीकली के 1879 के संस्करण से लिया गया था, जो रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के प्रतीक के रूप में हाथी और गधे का शुरुआती इस्तेमाल था।