Israel ने लेबनान पर फिर किया बड़ा हमला… अब Iran के परमाणु और तेल ठिकानों पर अटैक संभव, US में भी हलचल तेज

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन नेत्यनाडू और उनकी सेना ईरान पर बड़ा हमला की योजना बना रहे हैं, जिसमें परमाणु ठिकानों और तेल स्रोतों को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद अमेरिका भी एक्शन में है। हालांकि जो बाइडन ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल स्रोतों पर हमले के पक्ष में नहीं हैं।

HIGHLIGHTS

  1. अब आरपार की लड़ाई के मूड में इजरायल
  2. नसरल्लाह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को
  3. ईरान पर और प्रतिबंध लगा सकता है US

एजेंसी, यरुशलम (Israel Iran Conflict 2024)। ईरान के हमले के बाद इजरायल आरपार की लड़ाई के मूड में है। ताजा खबर यह है कि गुरुवार सुबह इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ी एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया। लेबनान में बीते 24 घंटों में 46 लोगों की मौत हुई है, जबकि 85 से अधिक घायल हैं।

इस बीच, खबर है कि इजरायल किसी भी वक्त ईरान के परमाणु और तेल ठिकानों पर हमला कर सकता है। इस सूचना के बाद अमेरिका में भी हलचल तेज है। खुद राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार अपडेट ले रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के रुख से सहमत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल संसाधनों पर हमला किया जाए। बाइडन ने जोर दिया कि इजरायल को आनुपातिक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के खिलाफ अब अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के साथ आ गया है। ईरान के खिलाफ अमेरिका कुछ अन्य पाबंदियां लगाने की घोषणा भी कर सकता है।

Israel Iran Conflict: भारतीय शेयर बाजार पर असर

इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के बाद पहली बार गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुला। जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 995.92 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 83,270.37 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 269.80 अंक फिसलकर 25,527.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

इजरायल और ईरान में टकराव की आशंका से विश्व बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमत में ढाई प्रतिशत तक का उछाल आया है।

लेबनान में 8 इजरायली सैनिकों की मौत

हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी लेबनान में जबरदस्त जंग छिड़ी है। यहां हिजबुल्ला ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें इजरायल के आठ सैनिक मारे गए और 27 घायल हो गए। मारे गए सैनिकों में तीन कैप्टन स्तर के अधिकारी हैं। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के 20 लड़ाकों को मारने का दावा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button