बिक गया Karan Johar का धर्मा प्रोडक्शन, इस बिजनेस टाइकून ने 1000 करोड़ की डील में खरीदी आधी हिस्सेदारी

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बीते दिनों से अपने धर्मा प्रोडक्शन को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही ये खबर आई थी कि ये प्रोडक्शन हाउस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है। लेकिन ये महज अफवाह निकलीं। मगर अब ये ऑफिशियल हो गया है कि धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) की 50 फीसदी हिस्सेदारी बिक गई है। आइए जानते हैं कि इसे किसने खरीदा है।

HIGHLIGHTS

  1. धर्मा प्रोडक्शन के 50 प्रतिशत शेयर बिके
  2. भारत के बिजनेसमैन ने की करोड़ों में डील
  3. 48 साल पुराना है करण का धर्मा प्रोडक्शन

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता के तौर पर करण जौहर (Karan Johar) को जाना जाता है। उनकी तरह उनका धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) हाउस काफी लोकप्रिय है। बीते दिनों से इस बैनर की हिस्सेदारी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं, जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि धर्मा प्रोडक्शन ने अपने 50 प्रतिशत शेयर बेच दिए हैं और उन्हें देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने खरीदा है। हालांकि, ये खबरें महज अफवाह बनकर उड़ गई हैं।

लेकिन अब ये फाइनल हो गया है कि धर्मा प्रोडक्शन ने अपने 50 फीसदी शेयर को बेच दिया है और उसे मुकेश अंबानी नहीं, बल्कि इस दिग्गज बिजनेसमैन ने खरीदा है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button