कौन हैं Reshma Pathan जो शोले में हेमा मालिनी के लिए बनीं बॉडी डबल, 175 रुपये थी पहली कमाई
रेश्मा पठान बॉलीवुड की पहली भारतीय स्टंटवुमन हैं। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाना किसी स्टंट से कम नहीं था। उन्होंने शोले में हेमा मालिनी के बसंती किरदार के लिए बॉडी डबल के तौर पर काम किया था। इसके बाद से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। रेश्मा का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। शोले बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक है। 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई। इसमें प्यार,दोस्ती और बदले की कहानी दिखाई गई है। आज लगभग 50 सालों बाद भी इसके डायलॉग्स और सीन्स चर्चा में रहते हैं।
शोले के फेमस किरदार कौन से थे?
फिल्म की बसंती,वीरु, गब्बर ने दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी की लोग इन्हें आज तक याद करते हैं। बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना, ये हाथ हमको देदे ठाकुर, कितने आदमी थे, हम काम सिर्फ पैसों के लिए करते हैं इसके कुछ फेमस डायलॉग्स हैं। लेकिन आज आपको इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाने वाले हैं। शोले में अमिताभ बच्चन ने जय, धर्मेंद्र ने वीरु, हेमा मालिनी ने बसंती, अमजद खान ने गब्बर और संजीव कुमार ने ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था।
हेमा मालिनी के लिए बॉडी डबल बनी रेश्मा
बहुत से लोग नहीं जानते कि फिल्म में बसंती के खतरनाक स्टंट्स को खुद हेमा मालिनी ने नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल ने परफॉर्म किया था। उनका नाम रेश्मा पठान है। रेश्मा बॉलीवुड की पहली स्टंटवुमेन हैं और उन्होंने हेमा के लिए सभी खतरनाक स्टंट परफॉर्म किए थे। डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने इस बारे में जानकारी दी थी।