Kangana Ranaut: वर्ल्ड कप में विराट कोहली की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुईं कंगना रनोट, तारीफ में कही ये बातें"/> Kangana Ranaut: वर्ल्ड कप में विराट कोहली की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुईं कंगना रनोट, तारीफ में कही ये बातें"/>

Kangana Ranaut: वर्ल्ड कप में विराट कोहली की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुईं कंगना रनोट, तारीफ में कही ये बातें

HIGHLIGHTS

  1. कंगना रनोट अक्सर कई तरह के मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखती हैं।
  2. विराट की तारीफ करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की।
  3. कंगना ने अनुष्का-विराट को पावर कपल बताया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Kangana Ranaut On Virat Kohli: इस समय वर्ल्ड कप के फिनाइल मैच को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा। सेमी फाइनल मैच में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में अपना 50वां शतक जड़ा है। विराट की परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया। फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है। वहीं, अब बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी विराट पर कमेंट किया है। उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर कुछ बातें कहीं।

कंगना ने विराट की तारीफ में कही ये बात

बता दें कि कंगना रनोट अक्सर कई तरह के मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखती हैं। लेकिन यह पहली बार है, जब उन्होंने किसी क्रिकेटर को लेकर कमेंट किया है। दरअसल, विराट के 50वें शतक ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। विराट की तारीफ करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कितना अद्भुत है, यह मिस्टर कोहली द्वारा स्थापित की गई महान मिसाल भी है कि वह उन लोगों से कैसा व्यवहार करना चाहेंगे, जो उनके रिकॉर्ड तोड़ते हैं, उन्हें उस धरती की पूजा करनी चाहिए जिस पर वह चलते हैं, वह इसके हकदार हैं, आश्चर्यजनक आत्म-मूल्य और चरित्र वाले महान व्यक्ति।”

अनुष्का और विराट को कहा पावर कपल

इससे पहले भी कंगना रनोट ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तारीफ की थी। उन्होंने अनुष्का-विराट को पावर कपल बताया था। बता दें कि मैच से पहले कपल उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। जिस पर कंगना ने कहा था, “यह पावर कपल इतना अच्छा उदाहरण है, इससे न सिर्फ महाकाल का आशीर्वाद मिल रहा है, बल्कि यह किसी तरह से धर्म और सभ्यता का महिमामंडन भी है, जो सनातन से जुड़ी हुई है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button