पति Fahad Ahmad की हार पर बौखलाईं Swara Bhaskar, इलेक्शन कमिशन से मांग रहीं जवाब

महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है। इस सीट प उनके सामने एनसीपी (शरद पवार) गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद खड़े थे। फहाद की हार के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर काफी भड़की नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से जवाबदारी मांगी है।

HIGHLIGHTS

  1. एनसीपी उम्मीदवार फहाद अहमद को मीली हार
  2. पति की हार पर फूटा स्वरा भास्कर का गुस्सा
  3. ट्विट कर पूछा- 99% चार्ज कैसे मिली मशीन?
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Maharashtra Assembly Election Result 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर इस वक्त चुनाव के नतीजो से नाराज नजर आ रही हैं। स्वरा के पति फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर से हार मिली है। इस सीट से उन्हें सना मलिक ने हरा दिया है। इसके बाद भड़कीं स्वरा ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाते हुए अपने एक्स हैंडल पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे…अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुलीं उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button