HDFC Bank और कोटक महिंद्रा बैंक ने जारी किया तिमाही नतीजा, दोनों बैकों के नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी का उछाल
आज एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये। दोनों बैंकों ने अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की जानकारी दी। स्टॉक फाइलिंग के अनुसार इस तिमाही एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक का नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़ा है। बैंक द्वारा जारी तिमाही नतीजे का असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ेगा। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। कई आईटी और बैंकों ने चालू कारोबारी साल के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। आज देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे ( Q2 Result) जारी कर दिये हैं। बैंक द्वारा जारी तिमाही नतीजे का असर बैंक के शेयर पर भी देखने को मिलेगा।
एचडीएफसी बैंक तिमाही नतीजा (HDFC Bank Q2 Result)
जुलाई से सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक के स्टैंडलोन प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये हुआ। वहीं, एक साल पहले कि इसी तिमाही में बैंक को 15,976 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ था। अगर बैंक की इनकम की बात करें तो यह इस तिमाही 85,500 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये था।