₹110 करोड़ के घाटे में टाटा की ये कंपनी, फिर भी एक्सपर्ट ने कहा-खरीदो
नई दिल्ली. बीते दिनों एयर कंडीशनर और इंजीनियरिंग सर्विस देने वाली कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही में कंपनी को 110.49 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। हालांकि, जापान के रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म नोमुरा इस शेयर को लेकर बुलिश है।
क्या है टारगेट प्राइस: हाल ही में नोमुरा ने टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास लिमिटेड के लिए 1,083 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही स्टॉक पर अपनी ‘खरीद’ रेटिंग दी है। वर्तमान में शेयर का भाव ₹855 रुपये के स्तर पर है। इस लिहाज से शेयर में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी की उम्मीद की जा रही है। एक अन्य ब्रोकरेज जेफरीज ने 1,050 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ ‘खरीद’ रेटिंग दी हैञ
बता दें कि यह लार्ज कैप स्टॉक एक साल में 29.02 फीसदी गिरा है। स्टॉक ने 7 अप्रैल, 2022 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,374.75 रुपये और 27 जनवरी, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 737.60 रुपये पर पहुंच गया था।
घाटे की वजह क्या है: दरअसल, विदेशी परियोजनाओं के लिए प्रावधान की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है। वोल्टास की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 11.82 प्रतिशत बढ़कर 2,005.61 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,793.59 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान उसका कुल खर्च 17.89 प्रतिशत बढ़कर 1,946.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,651.27 करोड़ रुपये था।