जेल से छूटकर आया छेड़छाड़ करने वाला और फिर धमकाने लगा, तो युवती ने खुद को लगा ली आग
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव में मुंहबोले फूफा ने युवती के साथ की थी छेड़छाड़। युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो दिन बार ही वो जमानत पर फिर बाहर आ गया और युवती के घर पर जाकर उसे धमकाया। इस घटना से डरी पीड़िता ने खुद को आग लगा ली।
HIGHLIGHTS
- पीड़ित युवती 35 प्रतिशत झुलस गई है।
- उसे बचाने में उसके पिता भी झुलस गए।
- आरोपित को फांसी देने की कर रहे मांग।
खंडवा(Khandwa News)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव में एक युवती ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। यह कदम पांच दिन पूर्व उसके साथ छेड़छाड करने वाले आरोपित द्वारा धमकाने और हंगामा करने की वजह से उठाने की चर्चा है।
गांव का मुंहबोला फूफा सात अक्टूबर को खेत में मूंगफल्ली तोड़ने के लिए युवती को ले गया था। वहां युवती के हाथ रूमाल से बांधकर उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती और स्वजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित मांगीलाल पुत्र उमराव के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था।
पहले लगाया था दुष्कर्म करने का आरोप
युवती ने पहले दुष्कर्म के आरोप लगाए फिर बयान बदल कर छेड़छाड़ बताने पर पुलिस ने धारा 164 में बयान दर्ज किए थे। आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने के दूसरे ही दिन उसकी जमानत हो जाने पर उसने और साथियों के साथ पीड़ित युवती के घर पहुंच कर धमकाया और जमकर हंगामा किया था।
युवती को बचाने में पिता के सिर के बाल जले
इसकी शिकायत युवती के स्वजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपित को दूसरे दिन जमानत मिलने पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए हंगामे की शिकायत की थी। इस पर एसपी ने आरोपित पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी। शनिवार सुबह युवती ने अपने घर में केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे बचाने में पिता के सिर के बाल भी जले हैं।
35 प्रतिशत झुलस गई युवती
इस घटना से सनसनी फैल गई। स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचने पर भर्ती किया गया है। युवती का शरीर 35 प्रतिशत झुलस गया है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी अशोक चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर ने अस्पताल पहुंच कर स्वजनों से चर्चा की।
युवती के स्वजनों द्वारा सही उपचार नहीं होने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया, जिसके बाद युवती को इंदौर रेफर कर दिया है। अस्पताल में विधायक कंचन तनवे ने भी पहुंचकर युवती के स्वजनों से चर्चा की है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस से पर्याप्त मदद नहीं मिलने और दहशत में लडकी द्वारा यह कदम उठाने के आरोप लगाए है। उन्होंने आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की है।
युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी
पुलिस के अनुसार पांच दिन पहले युवती द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटने के बाद उसके घर जाकर हंगामा करने पर प्रतिबंधात्मक धारा में भी प्रकरण दर्ज किया गया था। युवती को करीब 35 प्रतिशत जली हुई अवस्था में अस्पताल लाया गया है। उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।