वर्ल्ड वेटरन जूडो चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है मप्र की बिट्टू शर्मा
रिंग में शानदार खिलाड़ी और वर्दी में अनुशासित अफसर की दोहरी भूमिका निभाती है बिट्टू शर्मा भटेले। भोपाल पुलिस में महत्वपूर्ण पद और विभिन्न थानों में वे पदस्थ रह चुकी है। इसी तरह वे जूडो की शानदार खिलाड़ी व कोच है। उन्होंन कुराश में सफलता प्राप्त की है। अब वे देश के लिए वेटरन में पदक जीतने की चाहत में अमेरिका गई है।
भोपाल। अपने समय की धाकड़ जूडो खिलाड़ी बिट्टू शर्मा भटेले अमेरिका के लास वेगस में आयोजित हो रही वर्ल्ड वेटरन जूडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। यह चैंपियनशिप चार से 10 नवंबर तक आयोजित हो रही है। इसमें दुनियाभर के जूडो खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे। भारत का 11 सदस्यीय दल में भाग ले रहा है। रविवार को वे दिल्ली से लास वेगस के लिए रवाना हो गई है।
बिट्टू 78 से अधिक भार वर्ग में भागीदारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के लिए उन्हें अभ्यास का पर्याप्त समय नहीं मिला, इसके बाद भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का पूरा प्रयास करूंगी। इस चैंपियनशिप के लिए उन्हें लगभग चार लाख रूपये का खर्च आया है, इसमें फेडरेशन की फीस, आने जाने के टिकट और लास वेगस में में रहने का खर्च शामिल है। मेरा लक्ष्य सिर्फ पदक पर है।
टीटी नगर स्टेडियम और साई में किया अभ्यास
बिट्टू शर्मा वर्तमान में डीएसपी रेल के महत्वपूर्ण पद पर है, इसके बाद भी उन्होंने इस चैंपियनशिप की खुद तैयारी की है। बिना किसी कोच के मार्गदर्शन में उन्होंने जब भी समय मिला अभ्यास किया है, इस दौरान उन्होंने कभी टीटी नगर स्टेडियम स्थित जूडो अकादमी में अभ्यास किया तो कभी भारतीय खेल प्राधिकरण साई सेंटर में पसीना बहाया। नौकरी के साथ साथ ही अभ्सास जारी रखा था। उन्होंनें बताया कि उनका चयन वरिष्ठता और उपलब्धि के आधार पर हुआ है। इस चैंपियनशिप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों को वरीयता दी गई थी।
मप्र राज्य जूडो अकादमी की मुख्य कोच रह चुकी है
बिट्टू शर्मा न केवल मप्र की जूडो की स्टार खिलाड़ी के साथ ही सफल कोच भी रही है। उन्होंने मप्र राज्य जूडो अकादमी में बतौर मुख्य कोच सेवाएं दी है। इस दौरान मप्र की कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की है। आज भी खिलाडियों को वे मार्गदर्शन देती रहती है। पैरा ओलिंपिक के पदक विजेता कपिल परमार ने भी उनकी देखरेख में अभ्यास किया है।
पूरा परिवार जूडो को समर्पित है
बिट्टू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूडो खेली है, इसके अलावा उनके पति प्रवीण भटेले भी खिलाड़ी रहे है और प्रशिक्षक है। इसके अलावा उनकी बेटी पवित्रा भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, जिसने अभी हाल में ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर किया है। वह खेलो इंडिया स्कीम में शामिल है और भारतीय खेल प्राधिकरण साई में प्रशिक्षणरत है।