PAK vs ENG: हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक, जो रूट के साथ मिलकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

PAK vs ENG 1st 2024: जो रूट ने 375 गेंदों का सामना कर 262 रन बनाए। जबकि हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया। उन्होंने 322 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्के की मदद से 317 रन की पारी खेली।

खेल डेस्क, इंदौर। PAK vs ENG 1st 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को पहली पारी हिला डाला। पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 823/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें जो रूट और हैरी ब्रूक का योगदान अहम रहा।

जो रूट ने 262 रन की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया और 317 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी कर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने चेन्नई में भारत के खिलाफ ऐसा किया था।

रूट और ब्रूक ने मिलकर तोड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम के 249 रन पर 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 2004 में लाहौर में 410 रनों की साझेदारी की थी।

सालों पुराना रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त

टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। टेस्ट इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक ही पारी में दो बैट्समैन ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाना है। इसके अलावा रूट और ब्रूक ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया है। इससे पहले 1957 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कॉलिन काउड्रे और पीटर मे के बीच 411 रन की साझेदारी यॉर्कशायर में हुई थी।

टेस्ट मैच में पहली पारी का सर्वोच्च कुल स्कोर

  • 1489- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
  • 1409- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची, 2009
  • 1379- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
  • 1349- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 2009
  • 1349- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 2009

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर

  • 952/6- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
  • 903/7- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
  • 849- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटन, 1930
  • 823/7- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
  • 790/3- वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्सटन, 1958

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 365*- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), किंग्सटन, 1958
  • 335*- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड, 2019
  • 334*- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया), पेशावर, 1998
  • 309- वीरेंद्र सहवाग (भारत), मुल्तान, 2004
  • 317- हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), मुल्तान, 2024

टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक

  • 364 – लियोनार्ड हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
  • 336* – वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
  • 333 – ग्राहम गूच बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
  • 325 – एंडी सैंडहैम बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
  • 310* – जॉन एडरिक बनाम न्यूजीलैंड, लीड्स, 1965
  • 317 – हैरी ब्रुक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button