Important Announcement: नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि आज
जो माता-पिता अपने बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला करना चाहते हैं, उन्हें आज ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जिन्हें निश्चित प्रारूप में भरकर अपलोड करना होगा। इसके बाद भरे गए आवेदन में यदि कोई गलती हुई है, तो उसमें सुधार करने के लिए दो दिन का मौका मिलेगा।
HIGHLIGHTS
- भूल सुधार के लिए 8 और 9 अक्टूबर को ऑनलाइन विंडो खुलेगी।
- छात्र का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।
- सत्र 2025-26 के लिए होने वाली परीक्षा में आएंगे ऑब्जेक्टिव सवाल।
हरदा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। साल 2025 में होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दिया गया था।
आज जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। लिहाजा, जो माता-पिता अपने बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला करना चाहते हैं, उन्हें आज ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।
इन दस्तावेजों को होगी जरूरत
निर्धारित प्रारूप में छात्र के विवरण का उल्लेख करते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र के साथ ही छात्र की फोटो, छात्र का सिग्नेचर, माता-पिता या अभिभावक का सिग्नेचर और सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण या निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा प्राचार्य ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए। आवेदन हरदा जिले का मूल निवासी होना चाहिए और हरदा जिले के किसी शासकीय या अर्द्धशासकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं में पढ़ रहा होना चाहिए।
भूल सुधार का भी मिलेगा मौका
नवोदय विद्यालय चारुवा प्राचार्य ने बताया कि भरे गए आवेदनों में सुधार का भी मौका अभिभावकों को मिलेगा। इसके लिए 8 और 9 अक्टूबर को ऑनलाइन विंडो खुलेगी। इस दौरान बच्चों के आवेदन पत्र भरते समय हुई गलतियों को आवेदक सुधार सकेंगे।
बताते चलें कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए होने वाली इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में मानसिक क्षमता यानी मेंटल एबिलिटी, गणित यानी अर्थमेटिक और भाषा यानी लैंग्वेज के कुल 100 नंबर्स के सवाल पूछे जाते हैं।