Israel Iran War News LIVE: ईरान से जंग के बीच डेनमार्क में इजरायल दूतावास के बाहर 2 ब्लास्ट… जांच में जुटी कोपेनहेगन पुलिस
Israel Iran War News: जिस बात की आशंका थी, वो हो गया। ईरान ने बीती रात इजरायल पर बड़ा हमला बोल दिया। ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गईं। हालांकि अधिकांश को इजरायल को डोम सिस्टम ने नाकाम कर दिया, लेकिन कुछ मिसाइल रहवासी इलाकों में गिरीं। इसी दौरान इजरायल में एक आतंकी हमला भी हुआ, जिसमें 6 लोग मारे गए।
HIGHLIGHTS
- Israel: बैंजामिन नेतन्याहू बोले- ईरान ने गलती कर दी, बदला लेंगे
- Iran: ईरानी सेना ने कहा- यह नसरुल्ला, हानिया की मौत का बदला
- US: सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया गया
एजेंसी, यरुशलम (Iran Attack on Israel)। ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ गई है। इसमें अमेरिका में सक्रिय रूप से कूद गया है, जबकि ब्रिटेन ने कहा है कि वह भी इजरायल की रक्षा के लिए तैयार है। इस बीच, भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। यहां पढ़िए तीसरे विश्व युद्ध की आहट देने वाले इस घटनाक्रम से जुड़ा हर अपडेट
डेनमार्क में इजरायल दूतावास के पास दो ब्लास्ट
इस बीच, डेनमार्क से खबर है कि कोपेनहेगन स्थित इजरायली दूतावास के पास दो ब्लास्ट हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच जारी है। अच्छी बात यह रही कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इजरायल पर ईरान ने की मिसाइलों की बौछार
भारतीय समयानुसार बीती रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार शुरू कर दी। यह सूचना मिलने पर ईरान की सड़कों पर लोग जश्न मनाने लगे, जबकि इजरायल में हड़कंप मच गया। सायरन बजने लगे और लोग घबराकर बंकर्स की ओर भागने लगे।
थोड़ी देर बाद ईरान ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला और उनके साथ मारे गए ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशन तथा हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत का बदला है और उनका देश किसी भी जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार है।
इजरायल का पलटवार, सही समय पर देंगे जवाब
इजरायल ने भी तत्काल जवाब दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा, साथ ही ईरान को धमकी दी कि सही समय पर इस हमले का बदला लिया जाएगा। इजरायली सेना का दावा है कि ईरान की ओर से लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। हालांकि ये सभी नाकाम कर दी गईं।