गर्मियों में होने वाले स्किन टैनिंग, स्किन एलर्जी, पिंपल्स जैसी समस्याएं से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू फेस पैक
मौसम चाहे कोई भी हो हर महिला की चाहत यही होती हैं कि उसकी स्किन हमेशा सुंदर और जवां दिखे. एक ओर जहां सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज रखने की जरूरत होती है. वहीं दूसरी ओर गर्मियों के मौसम में स्किन को ठंडा रखना जरूरी है ताकि बढ़ती गर्मी, धूप के कारण चेहरे पर होने वाले रेडनेस, जलन, पिंपल जैसी समस्या को दूर रखा जा सके. गर्मियों के मौसम में आसान घरेलू उपाय की मदद से चेहरे या स्किन में होने वाली हर परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. जानें ऐसे उपायों के बारे में जिससे आप इस गर्मी के मौसम में अपने स्किन को ठंडा रखने के साथ ही ग्लोइंग बना सकते हैं.
एलोवेरा और दही
प्राकृतिक गुणों से भरपूर एलोवेरा को स्किन को ठंडक पहुंचाने और चमक लाने के लिए बेस्ट माना जाता है. वहीं, दही में भी कूलिंग इफेक्ट होता है. ऐसे में दही और एलोवेरा का फेसपैक बना कर चेहरे पर लगांए. इसके लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.
- एलोवेरा और दसही से बने पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और सूखने दें.
- इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाने से चेहरे की जलन और दाने कम जाएंगे.
- गर्मियों में इस पेस्ट को सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि बालों पर भी लगा सकते हैं.
- एलोवेरा और दही के पेस्ट को बालों में लगाने से बाल सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं.
पुदीना, खीरा और बेसन
गर्मियों के मौसम में खीरा खाना हर किसी को पसंद होता है. वहीं पुदीने की चटनी भी इस मौसम में खूब मजेदार बनती है. खीरा और पुदीना खाने से शरीर को ठंडक मिलती है. साथ ही यह स्किन को ठंडा रखने के काम भी आता है. ऐसे में गर्मियों में स्किन संबंधी परेशानी से बचने के लिए खीरा, पुदीना और बेसन के बने फेस पैक लगाएं.
- गर्मियों के मौसम में 1 टुकड़ा खीरा और पुदीने के कुछ पत्तियों को पीस लें.
- खीरा और पुदीने के पेस्ट में थोड़ा सा बेसन मिलाएं. ताकि चेहरे पर लगाने के लिए गाढ़ा पेस्ट तैयार हो सके.
- इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और नॉर्मल पानी से धो लें.
- इस पेस्ट को चेहरे पर सप्ताह में दो बार लगां सकते हैं.