Gold And Silver Rate: इंदौर में गिरी सोना और चांदी की कीमतें… डॉलर की दर बढ़ने से दबाव
सराफा बाजार के व्यापारियों की राय है कि अभी उपभोक्ता मांग नहीं हे, सोने की मांग में सिर्फ इस विश्वास के बीच बढ़ोतरी हुई है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती शुरू कर देगा। इंदौर सराफा में सोना केडबरी 100 रुपये घटकर 73750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये घटकर 86900 रुपये प्रति किलो रह गई।
HIGHLIGHTS
- भारतीय बाजारों में गिरे सोना-चांदी के दाम।
- उपभोक्ता ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है।
- फिलहाल बड़ा त्योहार और लग्नसरा नहीं।
इंदौर। डाॅलर की दर में आए उछाल के कारण बुलियन मार्केट में कुछ दबाव देखने को मिल रहा है। कई विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सोने के दाम व्यावहारिक नहीं हैं। फिर भी अमेरिका में ब्याज दर में कटौती की संभावना और सुरक्षित आश्रय की बढ़ती मांग सोने को ज्यादा गिरने नहीं देकर शिखर के आसपास बनाए रख रही है।
भारी सट्टेबाजी के चलते मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ी
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भारी सट्टेबाजी के चलते मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ी। इससे सोना और चांदी वायदा टूट गया। कामेक्स पर सोना वायदा सात डाॅलर टूटकर 2518 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा आठ सेंट घटकर 30.07 डाॅलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए।
सोने और चांदी की कीमतों में आंशिक गिरावट
इससे भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। भारतीय बाजारों में वैसे भी उपभोक्ता ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है। फिलहाल बड़ा त्योहार और लग्नसरा नहीं है। मंगलवार को इंदौर सराफा में सोना केडबरी 100 रुपये घटकर 73750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये घटकर 86900 रुपये प्रति किलो रह गई।
उपभोक्ता मांग नहीं
ज्वेलर्स का मानना है कि इस समय वैसे उपभोक्ता मांग नहीं है। सोने की मांग सिर्फ इस विश्वास के बीच बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती शुरू कर देगा। कामेक्स पर सोना वायदा 2518 डाॅलर तक जाने के बाद 2510 डाॅलर और नीचे में 2403 डाॅलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.07 डाॅलर तक जाने के बाद 29.93 डाॅलर और फिर नीचे में 29.76 डाॅलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 73750 सोना (आरटीजीएस) 73600 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 67300 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 73850 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 86900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 87100 चांदी टंच 87000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 970 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 87000 रुपये पर बंद हुई थी।