Sariya Price Today: घर बनाने का सपना होगा साकार, कम हो गया सरिया का भाव, देखें आपके शहर का रेट

Sariya Price Today: बारिश के मौसम में बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम घटे हैं। सरिया पांच से छह हजार रुपये प्रति टन सस्ता हो गया है। आप अपने शहर में सरिया का ताजा रेट आयरनमार्ट साइट पर जाकर देख सकते हैं। सरिया पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लागू होता है।

HIGHLIGHTS

  1. घर बनाने का अच्छा मौका।
  2. कई शहरों में कीमतों में कमी।
  3. कंस्ट्रक्शन की लागत घटेगी।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Sariya Price 31 July 2024: अगर आप अपने सपनों का घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। बिल्डिंग मैटेरिल्स की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंस्ट्रक्शन में सबसे अहम सरिया सस्ते दाम पर बिक रहा है।

 

मुंबई से लेकर इंदौर तक सरिया के दाम में गिरावट आई है। ऐसे में अगर आपकी मकान बनवाने की तैयारी है तो सलिया मंगवा कर रख लीजिए। इससे कंस्ट्रक्शन की लागत में कमी आ सकती है।

कंस्ट्रक्शन का खर्चा होगा कम

कंस्ट्रक्शन आज के समय में सबसे महंगा काम है। इस पर लाखों-करोड़ों रुपये का खर्चा आता है। इस लिए लोग घर बनवाते समय बिल्डिंग मैटेरियल के दाम कम होने का इंतजार करते हैं।

सीमेंट, ईंट, रेत-बालू और सरिया खरीदना सबसे महंगा पड़ता है। इनकी कीमत कंस्ट्रक्शन लागत को बढ़ा य घटा देता है। अब इसके दाम में कमी आई तो तो मकान निर्माण का खर्च घट सकता है।

दो महीने में सस्ता हुआ सरिया

इस साल सरिया की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वर्ष के शुरुआत में दाम में गिरावट आई थी। मई 2024 में फिर उछाल दिखाई दिया था। अब दो महीने में सरिया का रेट फिर घट गया है। कई शहरों में पांच से छह हजार रुये प्रति टन से ज्यादा तक कम हो गए।

आज (31 जुलाई) टीएमटी स्टील बार की कीमतें

जगह
राज्य
उत्पाद
कीमत (पीएमटी और जीएसटी को छोड़कर)
मंडी गोबिंदगढ़
पंजाब
टीएमटी 12 मिमी
48200
रायपुर
छत्तीसगढ़
टीएमटी 12 मिमी
42200
रायगढ़
छत्तीसगढ़
टीएमटी 12 मिमी
41900
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
टीएमटी 12 मिमी
45400
भावनगर
गुजरात
टीएमटी 12 मिमी
47500
दुर्गापुर
पश्चिम बंगाल
टीएमटी 12 मिमी
42500
कोलकाता
पश्चिम बंगाल
टीएमटी 12 मिमी
43000
गोवा
गोवा
टीएमटी 12 मिमी
47600
इंदौर
मध्यप्रदेश
टीएमटी 12 मिमी
47500
जलना
महाराष्ट्र
टीएमटी 12 मिमी
45900
मुंबई
महाराष्ट्र
टीएमटी 12 मिमी
45300
जयपुर
राजस्थान
टीएमटी 12 मिमी
45800
हैदराबाद
तेलंगाना
टीएमटी 12 मिमी
44000
दिल्ली
दिल्ली
टीएमटी 12 मिमी
47200
राउरकेला
ओडिशा
टीएमटी 12 मिमी
42900
चेन्नई
तमिलनाडु
टीएमटी 12 मिमी
47800
 

नोट- सभी दरें प्रति मीट्रिक टन और भारतीय रुपये में है। 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button