अब माइलेज की टेंशन खत्म, टाटा-मारुति को टक्कर देने हुंडई ने लॉन्च की Grand I10 NIOS सीएनजी कार, कीमत 10 लाख से कम
Hyundai Grand I10 NIOS Hy-CNG Duo: हुंडई ने भारतीय बाजार में सीएनजी डुअल हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की इस तकनीक की दूसरी गाड़ी है। इससे पहले इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल EXTER में किया गया है।
HIGHLIGHTS
- कंपनी ने कार में 6 एयरबैग दिए हैं।
- कार में इंटीग्रेटेड ईसीयू दिया गया है।
- हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर दिया गया है।
ऑटो डेस्क, इंदौर। Hyundai Grand i10 NIOS Hy-CNG Duo: टाटा मोटर्स ने बीते दिनों डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ सीएनजी कार को बाजार में उतारा था। इसके बाद CNG सेगमेंट में तहलका मच गया। अब इस तकनीक ने सीएनजी कार मालिकों की बूट-स्पेस की चिंता को दूर कर दिया है। अब हुंडई ने अपनी कार ग्रैंड आई10 NIOS को सीएनजी के साथ लॉन्च किया है। यह कंपनी की दूसरी सीएनजी कार है। इससे पहले हुंडई ने EXTER में यह सुविधा दी थी।
ग्रैंड आई10 NIOS हाई-सीएनजी डुओ की कीमत
नई Grand i10 NIOS सीएनजी की शुरुआत कीमत 7,75,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी का कहना है कि ये गाड़ी बेहतर माइलेज के साथ बूट-स्पेस प्रदान करेगी। इसके मैग्रा वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें डुअल-सिलेंडर वेरिएंट महंगा है। इसकी कीमत सिंगल-सिलेंडर वेरिएंट से सात हजार रुपये ज्यादा है।
इसके अलावा हैचबैक कई एडवांस सेफ्टी तकनीकों से लैस है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस हाईलाइन, डे और नाइट IRVM और छह एयरबैग शामिल हैं।