बरेली में घूम रहे साइको किलर! गला दबाकर की आठ महिलाओं की हत्या, पुलिस ने जारी किए तीन संदिग्धों के स्केच

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही-शीशगढ़ इलाके में पिछले साल जून से अब तक 8 महिलाओं की हत्या की गई है। सभी वारदातों में महिलाओं का गला दबाया गया था। लिहाजा, साइको किलर की थ्योरी चर्चा में है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों के स्केच जारी किए हैं।

HIGHLIGHTS

  1. हत्या का एक पैटर्न, गला दबाकर महिलाओं की ली गई जान।
  2. पुलिस ने लोगों से की अपील- संदिग्धों के बारे में दे जानकारी।
  3. पुलिस ने एसपी, सीओ और एसओ ने नंबर भी किए हैं जारी।

एजेंसी, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर के घूमने की खबर से आतंक फैला हुआ है। शाही-शीशगढ़ में महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि इन संदिग्धों को कहीं देखें, तो तुरंत सूचना दें। जानकारी साझा करने के लिए पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किए हैं।

एक के बाद एक आठ महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। दो जुलाई को शाही के हौजपुर गांव की रहने वाली अनीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। एक माह बाद भी पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस इन हत्याओं के मामले में तीन लोगों को संदिग्ध मान रही है।

naidunia_image

 

हत्या की वारदात में एक तरह का पैटर्न

इसके अलावा पहले भी हत्या की वारदातों में एक तरह का पैटर्न मिलने के बाद साइको किलर की थ्योरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मगर, पुलिस किसी नतीजे या ठोस सबूत तक नहीं पहुंच सकी।तीन संदिग्धों के हुलिये के आधार पर स्केच जारी किए गए हैं। लोगों से अपील है कि यदि उन्हें आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आरोपियों की पहचान करने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।- मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी

naidunia_image

पिछले साल जून से अब तक हुई हत्याएं

05 जून : शाही के गांव परतापुर की रहने वाली कलावती की लाश जंगल में पड़ी मिली।

19 जून : कुल्छा गांव की धानवती का शव शाही रोड के किनारे गन्ने के खेत में मिला।

 

30 जून : शाही के गांव आनंदपुर की प्रेमवती की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत में लाश मिली।

22 जुलाई : शाही के गांव खजुरिया की रहने वाली कुसमा की गला दबाकर की गई हत्या।

23 अगस्त : शाही के गांव सेवा ज्वालापुर की रहने वाली वीरावती की गला दबाकर हत्या।

31 अक्टूबर : शीशगढ़ के गांव लखीमपुर में महमूदन की हत्या, गन्ने की खेत में मिली लाश।

20 नवंबर : शाही के गांव खरसैनी की रहने वाली बुजुर्ग दुलारो देवी की गला कसकर हत्या।

26 नवंबर : शीशगढ़ के गांव जगदीशपुर में साड़ी से गला घोंटा, उर्मिला देवी की मिली लाश।

naidunia_image

इन नंबरों पर दें संदिग्धों की जानकारी

एसपी दक्षिणी : 9454402429, 9258256969

सीओ मीरगंज : 9454401327

एसओ शाही : 9454403101, 9258256965

नरेश सिंह बने मीरगंज के सीओ

भ्रष्टाचार के मामले में सीओ डॉ. दीपशिखा अहिबरन सिंह को हटा दिया गया था। एसएसपी ने उन्हें कार्यालय से अटैच कर दिया था। उनकी जगह पर सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह को मीरगंज सर्किल का अतिरिक्त प्रभार दिया था।

अब नरेश सिंह को सीओ मीरगंज बनाया गया है। तैनाती मिलने के बाद वह मंगलवार को बरेली पहुंचे थे। बीते काफी समय से चर्चित मीरगंज सर्किल की साख सुधारना नए सीओ के लिए चुनौती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button